कोरबा। नि:शुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री, पुरुषों एवं बच्चों के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु 6 अक्टूबर रविवार को शिव औषधालय एमआईजी 20, निहारिका मे प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किया गया है।
शिविर के विषय में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक लायन सेवा सप्ताह मनाया जाता है जिसमें डिस्ट्रिक्ट 3333 सी के विभिन्न क्लबो द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे सेवा गतिविधियां की जाती हैं।
प्रोजेक्ट विजन आई साइट फस्र्ट के अंतर्गत नि:शुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों-बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु नि:शुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट,जगत फार्मा आई हॉस्पिटल दिल्ली, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 6 अक्टूबर को श्री शिव औषधालय में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
शविर में आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा नाड़ी वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा भी अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने के लिये उपस्थित रहेंगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677