शिविर में छात्रों का बना जाति प्रमाण-पत्र

कोरबा ।  गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल दीपका में तीन संकुल दीपका, झाबर, विजयनगर के स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों का जाति प्रमाण-पत्र बनाने शिविर लगाया गया। छात्रों के पालकों ने आवेदन दिया। जिन छात्रों के जाति व आमदनी प्रमाण-पत्र जारी किए गए थे, उन्हें प्रमाण-पत्र देकर लाभान्वित किया गया।

सरकारी स्कूलों के छात्रों के पालकों को जाति प्रमाण-पत्र बनवाने तहसील दफ्तरों का चक्कर लगाना नहीं पड़े, इसके लिए शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं।

एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के छात्रों को जाति, आमदनी प्रमाण-पत्र जारी किए जा रहे हैं। शिविर में बीईओ अभिमन्यु टेकाम, नोडल प्राचार्य आशालता कौशिक, संकुल समन्वयक भवदीप कुमार दुबे, साहेब लाल कश्यप विशेष रूप से उपस्थित थे।