धर्मजीत सिंह के जन्मदिन पर सुखम आरोग्यालय में रक्तदान शिविर व हेलमेट वितरण का हुआ आयोजन

बिलासपुर । शुक्रवार को तखतपुर क्षेत्र से भाजपा के विधायक धर्मजीत सिंह का जन्मदिन उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने धूमधाम से मनाया। तखतपुर से लेकर बिलासपुर तक समर्थकों ने जोरदार तरीके से उनका जन्मदिन मनाया। सुबह से ही उनके निवास पर समर्थकों का तांता लगा रहा।

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिह के जन्मदिन के अवसर पर बिलासपुर के मंगला चौक स्थित सुखम आरोग्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजक सुखम आरोग्यालय के संचालक यतींद्र यादव ने विधायक महोदय के दीर्घायु होने की कामना करते हुए लोगों से रक्तदान जैसे नेक कार्य में शामिल होने की अपील भी की। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है।

विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और साथ ही साथ यातायात सुरक्षा की दृष्टि से इस अवसर पर सभी रक्त दाताओं को हेलमेट भी दिया गया।

इस अवसर पर डॉ अलका यतींद्र यादव, अक्षत यादव पूर्व पार्षद संजय यादव, राम चन्द्र यादव, राजेंद्र नामदेव,
रवि कुमार निर्मलकर, आशुतोष कश्यप, राजेश यादव, आशुतोष बीबले, संजू यादव, आशु गुप्ता, कमल पांडे, ओम पांडे, विकास सिंह, राकेश यादव, ऋषि निर्मलकर, जितेंद्र शास्त्री, अकबर खान, अज्जु खान,सूरज प्रकाश ,सिद्धार्थ जोशी ,नवीन सोनी ,दीपक बजाज ,के वी संतोष ,अमित चंद्रा ,जिगन नाथ ,आशीष यादव एवम अन्य लोग मौजूद रहे।