कोरबा । नाबालिगों से बीसीपीपी प्लांट दर्री मे चोरी कराने वाले सुरक्षागार्ड, सुरक्षा सुपरवाईजर एवं चोरी के सामानों को खरीदने वाला कबाड़ी दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर धारा 95 बीएनएस एवं किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 83 जोड़ी गई है।
5 सितंबर को बीसीपीपी प्लांट दर्री में 100 किलोग्राम वजन का लोहे का स्क्रैप चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। इसी क्रम मे आरोपियों की पतासाजी करने पर अटल आवास लाटा दर्री के बादल कुमार सारथी एवं सतीश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा सुरक्षागार्ड कोमलपाटी नागराज, प्रकाशकुंज साहू, सुरक्षा सुपरवाईजर अनमोल धारिया के कहने पर अटल आवास के नाबालिक लड़को के साथ मिलकर बी.सी.पी.पी. प्लांट दर्री मे चोरी करना स्वीकार किये तथा चोरी किये गये सामान को नीलगिरी बस्ती निवासी जन्नू कुर्रे तथा उसका पुत्र शंभु कुर्रे कबाड़ी वाले के पास बेच देना बताये। मामले मे कबाड़ी संचालक जन्नू कुर्रे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर चोरी का खरीदा गया लोहे का कटा हुआ स्क्रैप 60 कि.ग्रा. को फर्टिलाईजर के जंगल मे छुपाकर रखना बताये जाने पर उक्त लोहे का कटा हुआ स्क्रैप 60 कि.ग्रा. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
समस्त आरोपीगणों की पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विवेचना के दौरान आरोपीगणों के द्वारा नाबालिको को संगठित कर अपराध कराये जाने पर मामले मे धारा 95 बीएनएस एवं किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 83 जोड़ी गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677