रायपुर । रेंज साइबर थाना, रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 88 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शिकायतकर्ता रश्मि ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे 88 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस पर रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 14/24 के तहत धारा 318, 4(3-5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार रेंज साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की ट्रांजैक्शन और IP जानकारी प्राप्त की गई। जांच से पता चला कि आरोपी ट्रस्ट के नाम पर बैंक खाते खोलकर ठगी की रकम प्राप्त कर रहे थे।
आरोपियों को 12 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण में अब तक 57 लाख रुपए की राशि बैंक खाते में होल्ड कराई गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
पंकज दुबे (पिता: रामजी दुबे), निवासी बरबसपुर, दीनापुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
निखिल शुक्ला (पिता: दिनेश शुक्ला), निवासी दारापुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
रेंज साइबर थाना की इस कार्रवाई से ठगी के अन्य मामलों में भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस की जांच जारी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677