मारने के बाद दफना दिया था, पुलिस ने शव बाहर निकलवाया

ब्लूटुथ ईयरफोन के कारण ले ली भाई की जान

कोरबा-बांगो। कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित मोहल्ला कोठाबार में शुक्रवार को शराब के नशे में एक छोटे भाई ने बड़े भाई से मामूली विवाद पर मौत के घाट उतार दिया।

बड़े भाई की मौत के बाद शव को बिना किसी को सूचना दिए गाव के बाहर एक स्थान पर दफना दिया।

आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम सरपंच को दिया और सरपंच ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने दफनाए गए स्थान पर आज रविवार को शव को कब्र से बाहर निकाला और आगे की जांच शुरू की। 


जानकारी के अनुसार बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित मोहल्ला कोठाबार निवासी छत राम धनुआर व उसका छोटा भाई सच्चिरण धनुआर शुक्रवार की शाम शराब का सेवन कर आपस में ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर आपस में विवाद कर बैठे और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सच्चिरण धनुआर ने बड़े भाई छतराम धनुआर पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में छतराम की थोड़ी देर बाद मौत हो गई।

भाई की मौत होने के बाद सच्चिरण धनुआर ने रात में आकर थोड़ी दूर दूसरे गांव घोघरा पारा के पास दिलीप बिल्डकॉन के गिट्टी खदान के पास विधि विधान से दफन कर दिया। गांव वालों ने विवाद की सूचना और छतराम धनुआर की मौत की खबर ग्राम पंचायत कोनकोना के सरपंच को दी।

सरपंच ने इसकी सूचना व शिकायत बांगो थाना में दी। बांगो पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर को दी।

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बांगो पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी पोंडी उपरोड़ा तहसीलदार व एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर व फोरेंसिक टीम के समक्ष कब्र की खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बाद मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की।

बांगो पुलिस ने आरोपी छोटे भाई सच्चिरण धनुआर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। कोरबा पुलिस मामले का खुलासा जल्द करेगी।