शिक्षक दिवस के अवसर पर मेरिट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण

शासकीय हाई स्कूल सरहर विकासखंड बम्हनीडीह में 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि श्रीमती सुनंदा राजकुमार चंद्रा ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राओं को अध्यापन पर विशेष ध्यान देने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं प्रेरित किया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर सत्र 2023 24 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को  अजय साहू  , मनमोहन साहू  एवं संजय साहू  द्वारा उनके स्वर्गीय पिता श्री सेवन लाल साहू जी व माता स्वर्गीय समुंद बाई साहू जी की स्मृति में ₹10000 का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दुरपा सरपंच श्रीमती धायत्रि सुखी राम राठौर द्वारा 1600 रुपए व प्रशस्ति पत्र तथा सरहर सरपंच श्रीमती सुनंदा राजकुमार चंद्रा जी द्वारा ₹3000 नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 24 में कक्षा में प्रथम श्वेता बरेठ 90.83% को 5100 व प्रशस्ति पत्र द्वितीय पूजा बरेठ को 88.83% को ₹3100 का तृतीय कुमारी आकांक्षा बंजारे 84.83% को ₹1100 चतुर्थ धनाराम श्रीवास 84%को ₹1100 सुनंदा महंत 81.83% 1100 रुपए कुमारी पूर्णिमा 80% ₹1100 व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष  छेदी दास मानिकपुरी व कुमारी आशा साहू द्वारा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान पेन व श्रीफल भेट कर किया शाला परिवार की ओर से डॉक्टर मनमोहन साहू जी इंजीनियर अजय साहू जी एवं संजय साहू जी का सम्मान शाल श्रीफल बुके भेंट किया गया।

इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न चंद्र  के द्वारा विद्यालय के लिए घड़ी भेंट किया गया मंच संचालन कक्षा दसवीं की छात्रा महिमा बरेठ के द्वारा किया गया।

आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।