अधिकारी आवश्यक दस्तावेज जुटाकर विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र जरूर बनाएं
कोरबा। विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए 31 अगस्त को संपन्न हुए ग्रामसभा के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में सभी एसडीएम से समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि दस्तावेज के अभाव में जाति प्रमाण पत्र नहीं बना पाने वाले विद्यार्थियों के परिजनों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जुटाएं और विद्यार्थियों का वास्तविक जाति के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाएं।
कलेक्टर अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक में एसडीएम को निर्देशित किया कि वे स्कूल, आश्रम, छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, उचित मूल्य की दुकान, मैदानी शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण समय-समय पर सुनिश्चित करें। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर बनाए गए पोषण पुनर्वास केंद्र का भी नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें।
एसडीएम को निर्देशित गया किया कि शासकीय कार्यों के नाम पर जारी राशि की सरपंचों से वसूली की कार्यवाही शीघ्रता से सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने डीएमएफ अंतर्गत 01 जनवरी 2024 से पहले ग्राम पंचायतों में स्वीकृत डीएमएफ के कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मसाहती ग्राम बरबसपुर के संबंध में प्राप्त दावा आपत्ति का गुणवत्ता के साथ निराकरण के निर्देश तहसीलदार को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने विकासखण्ड स्तर पर जर्जर हो चुके शासकीय कार्यालयों के संबंध में एसडीएम को जानकारी देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने 7 सितंबर को आयोजित होने वाली विशेष शिविर में पात्र सभी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवाओं, बिरहोरों हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागवार टीएल के लंबित प्रकरणों, तहसीलदार, नगरीय निकायों के अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, कोरबा अरविंद पीएम, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, अनुपम तिवारी सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677