यूट्यूबर मोहनीश की सडक़ हादसे में मौत, सह सवार घायल

कोरबा । मोटर बाइकर्स यूट्यूबर (मोटोब्लॉगर) की सडक़ हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार से बाइक चलाने का शौक उसकी जिंदगी के लिए महंगा पड़ गया। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर जिस पेड़ से बाइक टकराई, उस पेड़ का आधा हिस्सा उखड़ गया।


मोटोब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका मोहनीश कर्ष (मोनिश) पिता अनिल कर्ष एनटीपीसी कॉलोनी का निवासी था। वह अपने मोटिव्लॉगिंग चैनल के लिए जाना जाता था। स्पोट्र्स बाइक पर अलग-अलग सडक़ों पर फर्राटा मारते हुए वीडियो बनाता था और उसे यूट्यूब पर शेयर करता था।

1 सितंबर की शाम 4-5 बजे के मध्य मोहनीश अपनी स्पोट्र्स बाइक पर एक अन्य साथी बिलासपुर निवासी ऋषि के साथ गेरवाघाट बायपास से गुजर रहा था कि एक मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के पर खर्च उड़ गए और जिस पेड़ से टकराया उसका हिस्सा भी उखड़ गया।

मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे ने मोहनीश के परिजनों को शोकाकुल कर दिया वहीं ऋषि के परिजन भी सूचना बाद दौड़े-भागे कोरबा पहुंचे। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।