न्यायधानी के अटल यूनिवर्सिटी के पांचवे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम और राज्यपाल, सीएम साय ने की कई बड़ी घोषणाएं

बिलासपुर। राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अटल यूनिवर्सिटी परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अटल विवि का प्रकल्प ज्ञानपथ, अटल मुक्ताकाशी मंच और अटल सरोवर का लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विश्विद्यालय की मांग को लेकर घोषणा करते हुए कहा विश्विद्यालय में अतिरिक्त विषयों के संचालन की अनुमति, यूनिवर्सिटी हेतु अतिरिक्त भूमि आबंटन की घोषणा, इसके साथ ही छात्र छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी में ही हॉस्टल की मांग पर घोषणा किया गया।

अटल यूनिवर्सिटी के पंचम दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि एवं दिल्ली सुप्रीमकोर्ट के न्यायधीश प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा सभा को संबोधित किया गया।