कोरबा । प्रार्थी अंकित कुमार वर्मा पिता प्रकाश चन्द्र वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी अमरैया पारा, जो कि CCTV लगाने का काम करता है। अंकित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त को रात्रि करीबन 09:00 से 09:30 बजे जोगियाडेरा भवानी मंदिर के पास मन रोड में मारपीट व उसके साथी अरूण कुर्रे के साथ भी मार-पीट, लूटपाट की घटना को आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया है। मामले को गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की गई।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से आरोपियों द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोककर नगदी रकम एवं कैमरे का सामान लूटपाट करते हुए मारपीट किए थे, जिस पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच संदेही आरोपी रागाधार रामा उर्फ क्षितिज कुमार कुर्रे व अपचारी बालक से पूछताछ किया गया, जहां वे अपराध स्वीकार करते हुए सुरेन्द्र एवं उसके एक रिश्तेदार तथा उसके दोस्त के साथ मिलकर घटना में सहयोग करना तथा रकम की लूटपाट सुरेन्द्र के दो दोस्त के द्वारा किया जाना बताया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
- क्षितिज कुमार खुटे उर्फ रामा पिता स्व० संतोष खुटे 22 वर्ष साकिन भवानी मंदिर जोगियाडेरा थाना बालकोनगर जिला कोरबा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677