जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण की भक्ति में सराबोर रही ऊर्जाधानी
कोरबा । भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी ऊर्जाधानी में धूमधाम से मनाया गया। नगर सहित उप नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण इलाकों में जन्माष्टमी के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों और युवाओं की टोलियों के द्वारा जगह-जगह मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिरों में भजन-कीर्तन का सिलसिला शुरू हुआ। जन्मोत्सव पर आधारित कथा भी अनेक मंदिरों में आयोजित की गई। रात 12 बजते ही भगवान ने जन्म लिया जिन्हें पालना में झुलाकर उत्सव की खुशियां बांटी गई। हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयघोष से क्षेत्र गूंज उठे।
जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा और भव्य झांकी का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के द्वारा पुरानी बस्ती से शोभायात्रा शाम को निकाली गई जो बस्ती से मुख्य मार्ग होते हुए नगर भ्रमण कर सप्तदेव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में जीवंत झांकियों, विभिन्न नृत्यों, डिस्को लाईट एवं डीजे, धुमाल पार्टी का आकर्षण प्रमुख रूप से रहा। आतिशबाजी करते हुए शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगरजनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसके अलावा श्री सप्तदेव मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। श्रीराम जानकी मंदिर पुराना बस स्टैण्ड, श्री श्याम मंदिर मिशन रोड सहित शहर व जिले भर के मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम मची रही। बच्चों और युवाओं में राधा-कृष्ण बनने का उत्साह देखा गया। माताओं ने छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाया।

पथर्रीपारा में शोभा यात्रा निकाली गई
जन्माष्टमी पर पथरीपारा इंदिरा चौक के हनुमान मंदिर में भव्य झांकी का आयोजन किया गया। दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुए आयोजन में देर रात तक कालोनीवासी शामिल हुए। बच्चों की झांकीयुक्त शोभायात्रा पथर्रीपारा में निकाली गई। आयोजन में हनुमान प्रसाद कौशिक, मनीराम जांगड़े, सालिक दास वैष्णव, धैर्य कश्यप, विशाल वैष्णव, सावित्री वैष्णव, सुकृत कौशिक, पिंकी मिश्रा, कुमारी बुलबुल कश्यप, श्रीमती उर्मिला ठाकुर, भगवती मिश्रा, वेदमती, श्रीमती सोमिन यादव, जानकी वैष्णव, श्रीमती गंगोत्री श्रीवास, ईश्वरी, भामति श्रीवास, उषा यादव, सुकृत यादव आदि का योगदान रहा।

इंडियन पब्लिक स्कूल में मनाई गई जन्माष्टमी
इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर राकेश मिश्रा ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए थे। बच्चों ने मटका डेकोरेशन, बांसुरी डेकोरेशन और मटका फोड़ो प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लिया। अंत में बच्चों के द्वारा नृत्य का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी बच्चे उमंग उत्साह के साथ भाग लिए। शिक्षकों ने भी बच्चों का बखूबी साथ दिया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रधान, वाइस प्रिंसिपल विनोद शर्मा और सभी शिक्षक शामिल थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677