कोरबा-बांकीमोंगरा,। जिला पुलिस बल में पदस्थ महिला निरीक्षक उषा सोंधिया के सूने आवास में चोरी हो गई। पता चलने के बाद दर्ज कराई गई रिपोर्ट के कुछ घंटे के भीतर चोर को दबोच कर सामान बरामद कर लिए गए।
जानकारी के अनुसार निरीक्षक के घर में खाना बनाने वाली संतोषी चौहान पति बुधराम चौहान 35 वर्ष सोमवारी बाजार बांकीमोंगरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
गजरा मोहल्ला स्थित एसईसीएल के क्वाटर में निवासरत टीआई उषा सोंधिया 3 अगस्त की शाम बिलासपुर जाने के लिए रवाना हुई और घर की देखरेख संतोषी के जिम्मे सौंपी। 25 अगस्त को शाम 5 बजे क्वाटर में काम करने गयी तो बाहर गेट में ताला लगा हुआ था लेकिन अंदर का दरवाजा टूटा था। पति बुधराम को इसके बारे में बताया और दोनों ने अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। घर से एलईडी टीवी, गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, इंडक्शन चुल्हा, मिक्सी, आयरन एवं घरेलू बर्तन कीमती 35000 रुपए चोरी हो गया था। रिपोर्ट पर धारा- 305,331 (4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
मौके पर थाना प्रभारी तेज कुमार यादव स्टाफ के साथ पहुंचे। सायबर सेल की टीम भी पहुंची थी। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कलीराम बरेठ अपने घर में बड़ा सा टीवी रखा है जो शायद चोरी का है। कलीराम बरेठ को थाना लाया गया जिसने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों को उसके घर से बरामद कर जप्त किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677