10 लाख रुपये का कनकी चावल लेकर निकला मिनी ट्रक गायब

कोरबा । धनबाद जाने के लिए कोरबा से रवाना हुई कनकी चावल से भरी मिनी ट्रक रास्ते से गायब हो गई है। गाड़ी में करीब 10.25 लाख रुपये का कनकी चावल लोड था। निर्धारित समय पर गंतव्य में गाड़ी नहीं पहुंची, तब इस घटना की जानकारी हुई।

उरगा स्थित एनपी राइस इंडस्ट्रीज से सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल निवासी परमेश्वर प्रसाद से 39.920 मिट्रीक टन कनकी का सौदा हुआ था। इसकी आपूर्ति अंकुर बायोकैम निरसा धनबाद झारखंड के पते में की जानी थी। ग्लोबल ट्रांसपोर्ट की मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 52 बीटी 7502 की गाड़ी में 830 कट्टी बोरी चावल लोड कर 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे रवाना किया गया था।

ट्रांसपोर्टर राजेश अग्रवाल के माध्यम से गाड़ी सिंगरौली के ट्रांसपोर्टर मोनू सिंह ठाकुर ने लगवाई थी। गाड़ी को लेकर चालक राकेश कुमार निकला था, लेकिन समय में गाड़ी धनबाद नहीं पहुंची। तब राइस मिल के मैनेजर सुरेंद्र गर्ग ने मामले की जानकारी ली, लेकिन चालक समेत गाड़ी मालिक जर्नादन कुमार व ट्रांसपोर्टर मोनू का मोबाइल स्वीचआफ बताया। कई दिनों तक इंतजार के बाद जब उनसे संपर्क नहीं हुआ और गाड़ी का कहीं पता नहीं चल सका।

तब इस घटना की रिपोर्ट उरगा थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस अमानत में खयानत का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।