गायों को पहनाई जा रही रिफ्लेक्टर पट्टी

कोरबा । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने सडक़ पर विचरण करने वाली गायों और मवेशियों के गले में रिफ्लेक्टर पट्टी पहनाई जा रही है। रिफ्लेक्टर पट्टी गले में लगाये जाने से रात के अंधेरे में वाहनों के हेड लाईट्स की रौशनी पडऩे से इनके सडक़ पर मौजूदगी का पता चल सकेगा और मवेशियों से टकरा कर होने वाले हादसे पर नियंत्रण लगेगा।

इस कार्य में यातायात प्रभारी एसआई गोवर्धन मांझी, एएसआई मनोज राठौर, कांस्टेबल सुभाष राठौर, पवन चंद्रा, दिलेश्वर, अरुण भटपहरे आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।