पुलिस ने भैसमा बाजार के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया
कोरबा । स्कूल से घर लौट रही छात्रा को रास्ते में झांसा देकर बाईक से घर छोडऩे के बहाने जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी युवक को पुलिस ने उसके निवास क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के अनुसार मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। पीडि़ता की उम्र लगभग 13 वर्ष है जो एक विद्यालय की छात्रा है। वह गुरूवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल घर लौट रही थी। बताया गया कि रास्ते में मोटरसायकल पर सवार होकर एक युवक पहुंचा और जान बूझ कर चाबी को सडक़ पर गिरा दिया और उक्त छात्रा को बुलाकर उठाने के लिए कहा। छात्रा ने चाबी उठा कर दी और इसी बहाने उसे अपने बातों के झांसे में लेकर युवक ने पिता का नाम पूछा। छात्रा द्वारा पिता का नाम बताने पर उसे अपना परिचित होना कहकर युवक ने छात्रा को घर तक छोड़ देने का झांसा दिया और मना करने के बाद भी बातों में बहला-फुसला कर बाईक पर बिठा लिया।
इसके बाद छात्रा को घर न ले जाकर ग्राम बुंदेली की ओर ले गया और जंगल में मासूम के साथ दुष्कर्म को बलपूर्वक अंजाम दिया। इसके बाद छात्रा को रात करीब 8:30 बजे घर के पास लाकर छोड़ दिया और फरार हो गया। पीडि़त छात्रा के घर न लौटने से चिंतित परिजन उसकी राह देख रहे थे और जैसे ही बच्ची घर पहुंची, मां को देखकर रोने लगी।
उसने अपनी व्यथा मां को बताई और तुरंत पीडि़ता को लेकर कोतवाली पहुंचे व रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 483/24 पर धारा 137(2),65(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
तत्काल अलर्ट हुई पुलिस ने खंगाले सैकड़ों फुटेज
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने तत्काल घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में टीम लगाकर आरोपी की पहचान करने के लिए छात्रा के निवास क्षेत्र से लेकर छात्रा द्वारा बताए गए रास्ते व अन्य संभावित रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। युद्धस्तर पर फुटेज खंगालने के बाद संदेही की पहचान कृष्ण पिता बुधराम यादव 30 वर्ष निवासी सर्वमंगला शांतिनगर, स्थायी निवासी ग्राम तिलकेजा उरगा के रूप में हुई।
आरोपी की धर-पकड़ के लिए टीम को मुस्तैद किया गया लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह भागने लगा था जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
हिरासत में पूछताछ के दौरान युवक ने दुष्कर्म करना स्वीकार कर लिया।उससे घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल और मोबाइल बरामद कर जप्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677