छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के सुकुलदैहान में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। युवक का नाम मनीष वर्मा है, जो खैरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंडा गांव का रहने वाला है।
प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को घूमते पकड़ लिया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी। लड़के की मौत की अफवाह फैलने पर तत्काल राजनांदगांव और खैरागढ़ के एसपी ने हड़बड़ा कर पुलिस टीम को लड़के के घर भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 15 अगस्त की है। जहां खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिले का निवासी मनीष वर्मा रंगकठेरा निवासी अपनी प्रेमिका के साथ घूमने गया था। वहां से लौटने में प्रेमी जोड़े को देर हो गई इस पर युवती के परिजन उसे ढूंढने के लिए एक जगह इकट्ठा हो रहे थे। उसी समय प्रेमी जोड़ा घूमने के बाद रंगकठेरा गांव पहुंचा।
युवती के परिजनों को यह नगंवार गुजरा और उन्होंने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जैसे- तैसे युवक अपनी जान बचाकर वहां से भाग और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जैसे- तैसे जान बचाकर भागा युवक
इस मामले में मनीष वर्मा ने बताया कि, मैं अपनी फ्रेंड के साथ घूमने गया था, जिसके बाद उसे छोड़ने गया था। तब मुझे गांव वालों से पकड़ लिया, वह लोग कौन है मैं उन्हें नहीं जानता। उन्होंने रुकवा कर पूछा कि, कौन हो कहां से हो? उसके बाद मेरी पिटाई शुरू कर दी। मैं खैरागढ़ अस्पताल में एडमिट हुआ था मैं चलने की हालत में नहीं था। फिर भी मैं जैसे- तैसे गाड़ी चला कर कुछ दूर पहुंचा। जिसके बाद मेरे पापा आए और मुझे एडमिट करवाया गया। मैं लड़की को तीन-चार महीना से जानता था। उसके बुलाने पर मैं वहां गया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677