चुइया नाला में डूबे युवक की तलाश जारी 

कोरबा । करतला थाना अंतर्गत ग्राम मदनपुर में चुइया नाला में नहाने गए एक युवक डूबने के बाद से लापता है। लापता युवक की पहचान किनारे रखे उसके चप्पल और कपड़े के अनुसार मदनपुर निवासी राज कुमार चौहान पिता/मिन्ता राम के रूप में की गई है। सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची और रेस्क्यू दल के साथ खोजबीन की लेकिन समाचार लिखे जाने तक तलाश पूरी नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार लापता युवक राजकुमार 19 अगस्त सोमवार सुबह लगभग 8 बजे गाँव से बहने वाली चुइया नाले में नहाने गया था और पास में ही रामेश्वरम बांध है। लोगों ने उसे नाला में नहाते एवं पानी मे डूबते देखा तो जानकारी उनके परिजनों को दिया गया।