सर्पदंश से युवक की मौत

कोरबा । कोरबा जिले के ग्राम बक्साही निवासी एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के ग्राम बक्साही निवासी राम प्रसाद अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया।

परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तब वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे,जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रामप्रसाद की मौत से उसके घर पर रक्षाबंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।

मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।