166 सहायक शिक्षकों को मिली प्रधान पाठक पदस्थापना, 27 की असहमति
कोरबा । प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए काउंसलिंग का आयोजन करने के साथ पदस्थापना भी प्रदान की गई। पदांकित शिक्षकों को 27 अगस्त तक संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण करने आदेशित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरबा जिले अंतर्गत प्राथमिक शाला के 217 प्रधान पाठक के रिक्त पद पर सहायक शिक्षक से पदोन्नति हेतु कलेक्ट्रेट नवीन सभाकक्ष में काउंसिलिंग का आयोजन आज किया गया। काउंसिलिंग में 217 सहायक शिक्षकों में से 193 लोग उपस्थित रहे तथा 24 अनुपस्थित रहे।
उपस्थित रहने वाले 193 में से 27 के द्वारा स्थान प्राप्त नहीं होने के कारण पदोन्नति से इन्कार कर असहमति पत्र प्रस्तुत किया गया एवं 166 सहायक शिक्षकों के द्वारा काउंसिलिंग के दौरान संस्था का चयन करने के तत्काल बाद उसी समय उन्हें प्रधान पाठक के पद पर पदांकन आदेश जारी किया गया और इन पदांकित शिक्षकों को 27 अगस्त तक अपने पदांकन संस्था में कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
डीईओ ने बताया कि उपरोक्त काउंसिलिंग छग शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं काउंसिलिंग समिति द्वारा लिये गये निर्णय/अनुशंसा के आधार पर किया गया है। काउंसिलिंग की कार्यवाही पूरी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई, जिसमें किसी भी शिक्षक/शिक्षिकाओं अथवा किसी के द्वारा कोई भी असंतोष व्यक्त नहीं किया गया।
काउंसिलिंग के दौरान टीआर भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर कोरबा (अध्यक्ष), टीपी उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा (सदस्य सचिव), संदीप पाण्डेय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला (सदस्य), टी.आर. रत्नाकर, प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल कथरीमाल (सदस्य), श्रीमती व्ही.ए. दास, प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल जेपी कॉलोनी (सदस्य) एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जिला कोरबा सहित कार्यालयीन कर्मचारी/अधिकारी उपस्थिति रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677