उधार के रुपए वापस मांगने पर मारपीट

कोरबा । उधार में दिए गए अपने ही रुपए वापस मांगने पर ग्रामीण के साथ मारपीट की गई। पीडि़त सुरेश सारथी पिता शिवप्रसाद सारथी 32 वर्ष पता खुर्रूभांठा पचरा थाना बांगो का निवासी है। सचिन सारथी उसके बड़े पापा का लडक़ा है, कुछ दिन पूर्व सचिन सारथी को 25,000 रूपये की जरूरत पडऩे पर प्रार्थी सुरेश से उधारी में लिया था।

प्रार्थी ने खुद को पैसों की जरूरत पडऩे पर 15 अगस्त 2024 को लगभग 11 बजे सचिन सारथी से गांव के नहर के पास मुलाकात होने पर पैसा वापस मांगा तो भडक़ उठा। बार- बार पैसा मांगते हो कहकर गंदी-गंदी गाली देते हुये, जान से मारने की धमकी देकर सचिन ने प्रार्थी की गर्दन को पकडक़र मरोड़ दिया और उसे जमीन में पटक दिया।

गाली गलौच सुनकर एवं घटना देखकर छतरपाल गोंड ने बीच बचाव किया। बांगो पुलिस ने चोटिल सुरेश की रिपोर्ट पर सचिन सारथी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है।