कलेक्टर ने किया हाथी विचरण क्षेत्र का अवलोकन

कोरबा। कलेक्टर अजीत बसंत, कटघोरा वनमंडलअधिकारी कुमार निशांत के साथ हाथी विचरण क्षेत्र का निरीक्षण किया। दौरान हाथी नियंत्रण कक्ष चोटिया पहुंचकर हाथी मित्र दल के सदस्यों से मुलाकात की।

मानव हाथी द्वंद को कम करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर हाथी निरीक्षण दल के संयुक्त टीम ने थर्मल ड्रोन के माध्यम से हाथियों के मानिटरिंग के बारे में अधिकारियाें को अवगत कराया।