Korba: ठेकेदार के घर पर ACB एवम EOW की छापेमारी, दस्तावेज खंगाल रही टीम

कोरबा जिले के एक ठेकेदार के घर पर आज सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया।  एम एस पटेल एक ठेकेदार हैं।

  यहां तड़के सुबह टीम पहुंची है। 2 गाड़ियों 10 सदस्यीय टीम ने दबिश दी है। टीम सुबह से ही अंदर घुसकर दस्तावेजों की खोजबीन कर रही है।

एसीबी सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रदेश के भिलाई, रायगढ़, कोरबा, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक और बैंगलोर में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB/EOW के 20 स्पेशल टीम तैयार की गई है. जिसमे छत्तीसगढ़ में 16 और अन्य प्रदेशों में 4 टीम कार्रवाई कर रही है। आरोपियो के ठिकानों से करोड़ों रुपयों से अधिक के संपत्ति की जानकारी सामने आई है। पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व ही ईओडब्ल्यू का प्लान छापेमारी के लिए तैयार हो चुका था।

रायगढ़ और कोरबा में दोनों जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा है। जहां कार्रवाई अभी भी जारी है। टीम सुबह से ही अंदर घुसकर दस्तावेजों की खोजबीन करते हुए पूछताछ कर रही है। वहीं, घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है और गेट अंदर से बंद है। आम लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।