कोरबा : हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा के तत्वावधान में 14 अगस्त को सद्भावना एवं एकता का संदेश देने के लिए तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने तिरंगा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में तिरंगा दौड़ सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक से होते हुए वापस सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में समाप्त हुआ।
स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान, हर घर तिरंगा फहराने, समाज मे सद्भावना बनाए रखने की दिलाई शपथ
कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली बच्चों को हर घर तिरंगा फहराने, भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने , समाज मे शांति व सद्भावना बनाए रखने तथा देश के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
तिरंगा दौड़ में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, एडिशनल एसपी श्री यू बी एस चौहान, श्रीमती नेहा वर्मा, एसडीएम श्री श्रीकांत वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री तुलाराम भारद्वाज, गौतम सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री दीनू पटेल
सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ियों, पत्रकारगण नागरिकगण, युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ भागीदारी की एवं अपनी ऊर्जा व जोश का प्रदर्शन किया।
अपर कलेक्टर ने दौड़ में शामिल होकर धावकों का बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नाग ने दौड़ में शामिल होकर सभी धावकों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जिस प्रकार आज के दौड़ में सभी ने उत्साह दिखाया है उसी प्रकार सभी के जीवन मे भी उत्साह, उमंग व भाईचारा बना रहे एवं समाज मे परस्पर प्रेम व सामाजिक एकता की भावना सुदृढ़ हो।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677