सरहरगढ़ में निकली विशाल कांवड़ यात्रा

सरहरगढ़-बाराद्वार। सावन की चतुर्थ सोमवार को ग्राम सरहरगढ़ में एक विशाल कांवड़ यात्रा समलाई मंदिर के पास से सोन नदी का जल भरकर पूजा अर्चना कर कीर्तन मंडली और डीजे के साथ लगभग 600 लोगों का एक लंबा कारवां दुर्पा लहंगा रेड़ा किरारी पदयात्रा करते हुए दो15 फीट के विशाल कांवर के साथ तुर्री धाम पहुंचकर भोलेनाथ को जल अर्पित कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख-शांति, आनंद का वरदान मांगा।

इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच महोदय भी पद यात्रा करते हुए तुर्री धाम पहुंची। जलाभिषेक के बाद आम जनमानस को खिचड़ी एवं चना प्रसाद के रूप में बांटी गई इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पहले से ही गांव में फ्लेक्सी एवं कोटवार के द्वारा सूचना दी गई थी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श युवा सेवा समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण केवट छेदी दास महंत राम रतन साहू संजय साहू महेंद्र साहू ओमप्रकाश राठौर सतीस साहू संतोष राठौर एवं गांव के सरपंच राजू चंद्रा, पूर्व सरपंच संतोष पांडे तिलेश्वर चंद्रा एवं पुष्पेंद्र चंद्रा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।