कम मेहनत वाले काम के बदले बहुत अधिक पैसा गैर कानूनी कार्य करा सकता है
कोरबा । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बालक बुधवारी बाजार में आदिवासी बालकों को जनोपयोगी कानूनी जानकारी प्रदान किये जाने के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कहा गया कि आदिवासी समाज का बच्चा या सदस्य को एक अच्छा अवसर मिलता है तो अच्छा काम करके दिखा सकते हैं। आज आदिवासी समाज के एक सदस्य राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री है जो देश एवं राज्य को संभाल रहे है। आप सोच सकते हैं कि क्या कर सकते है। ये सभी कानूनी दायरे में काम करते हुये किया जा सकता है।
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की जानकारी देते हुये कहा गया कि किसी अप्रिय घटना के कारण अनुसूचित जनजाति के लोगों के विरूद्ध अत्याचार हो जाता है तो इस घटना के फलस्वरूप किसी को क्षति पहुंचती है तो उसके क्षतिपूर्ति के लिये दावा करना चाहिये जिससे पीडि़त को मुआवजा मिलेगा।
अपराध नहीं करना है, अपराध से दूर रहना है। आदिवासी समाज में ज्यादातर लोग शराब का सेवन करते है, शराब के कारण न्यायालय में बहुत से प्रकरण चल रहे है, शराब के सेवन से छोटे-छोटे मामलें में व्यक्ति अपना संतुलन खो देता है और हत्या जैसे गंभीर अपराध को कर देता है, इससे हमें दूर रहना चाहिये।
ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर देखा गया है कि लोक लुभावन विज्ञापन आता है, जैसे कि एक हजार जमा करो और छह माह में पचास हजार ले लो, ऐसे विज्ञापन से हमें दूर रहना चाहिये। हमें बैंक, बीमा इतना पैसा नहीं दे सकता है तो अगला कंपनी कैसे दे देगा। इसमें अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिये और एैसे विज्ञापन से बचें।
कोई कंपनी आपको कम मेहनत वाले काम के बदले बहुत अधिक पैसा दे रहा है तो निश्चित ही रूप से वे आगे आपको गैर कानूनी कार्य करा सकता है। कहीं काम करने जायें तो स्पष्ट रूप से पूछे कि क्या काम करना है जिससे भविष्य में होने वाले अपराध से बच जाएंगे। जो नियम को तोड़ता है उसे सजा का प्रावधान है। जो सिस्टम बना है उसे संरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिये।
कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, द्वितीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा भी विधिक जानकारी दी गई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677