जंगल से भटक कर एसईसीएल कुसमुंडा खदान के करीब पहुंचा दंतैल हाथी, इलाके में मचा हड़कंप

जंगल से भटक कर एसईसीएल कुसमुंडा खदान के करीब दंतैल हाथी पहुंचा है। हाथी खदान के आसपास गांव के करीब पहुच गया है। जिससे पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया है। हाथी के मुख्य रोड पर आने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। जिससे दोनों तरफ कुछ समय के लिए लोगों की आवाजाही बंद हो गई।

उधर, सूचना मिलते ही कोरबा डीएफओ और कटघोरा डीएफओ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम हाथी पर निगरानी रख रही है। लोगों को पास जाने से मना किया जा रहा है। रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ने का वन विभाग की टीम प्रयास कर रही है। नरईबोध गेवरा बस्ती व आसपास के गांव में लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, हाथी को ग्रामीण भगाने की कोशिश कर रहे हैं। हाथी को खदान क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।