अनियमितता की भेंट चढ़ रही नल-जल योजना

कोरबा-छुरीकला । शासन द्वारा आमजनों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नल-जल योजना की शुरुआत की गई परंतु विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार की अनियमितता के कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना की भेंट चढ़ गई। लोगों को शुद्ध जल तो मिल नहीं पाया है लेकिन गांव की गली में बनाए गये अच्छी खासी सीसी रोड को ठेकेदार खोदकर गड्ढा कर दिये जाने से ग्रामीणों का पैदल तक चलना दूभर हो गया है।

जिम्मेदारों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिये जाने से विभाग के अधिकारी व ठेकेदार का हौसला बढ़ा हुआ है।


कटघोरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोतलोता, छुरीखुर्द, गांगपुर, बिसनपुर, सलोरा सहित अनेक दर्जनों ग्राम पंचायत में नल-जल मिशन का काम अधूरा पड़ा है जिसे पूरा करने को लेकर विभागीय अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हंै।  उल्लेखनीय यह है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नल जल योजना को राज्य में भाजपा की सरकार बनने और क्षेत्र में भाजपा का विधायक होने के बावजूद इस महत्वाकांक्षी योजना को समय पर अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।