भारी बारिश से चारों तरफ भरा पानी, व्यवस्था लचर; नगर निगम के पूर्व सभापति ने किया खटिया आंदोलन

कोरबा के हृदय स्थल कोसाबाडी चौक के पास पिछले तीन दिन से सड़क पर पानी भरा है। यहां पानी भरना व्यवसायियों और स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत कष्टदायक है। नगर निगम के पहले सभापति राम नारायण सोनी के नेतृत्व में कुछ लोग पानी में खाट बिछाकर उस पर बैठ गए। विरोध के नए तरीके की जानकारी मिलने पर नगर निगम के अधिकारी सक्रिय हुए और उन्होंने पानी निकासी का प्रयास शुरू कर दिया।

शहर के मध्य कोसाबाडी चौक पर जलभराव की स्थिति पिछले कई सालों से हर बरसात में होती है, जिसके चलते आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन सब परेशानियों को देखते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति राम नारायण सोनी और वार्ड पार्षद निखिल शर्मा कुछ व्यापारियों के साथ आंदोलन पर बैठ गए। सड़क के बीच भरे पानी में खाट और टेबल लेकर बैठ गए, जिसे देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।

पूर्व सभापति राम नारायण सोनी ने बताया कि पिछले कई सालों कोसाबाड़ी चौक पर हर साल बरसात में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। इसकी लिखित शिकायत कई बार नगर निगम और जिला प्रशासन को दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण मजबूरन आज आंदोलन पर बैठना पड़ा।

पूर्व सभापति ने यह आरोप लगाया कि नगर निगम में बैठे अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्ट हैं, जो शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं देते।

जलभराव के कारण चौक में जो दुकाने हैं, वहां ग्राहक नहीं आते। क्योंकि पानी भरा होने के कारण कई ग्राहक वापस चले जाते हैं, ऐसे में उनके व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ रहा है। वार्ड पार्षद निखिल शर्मा ने बताया महापौर मस्त है और जनता त्रस्त है। कई बार उसके वार्ड में जल भराव की समस्या को लेकर नगर निगम में पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम और उनके अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंग रहे हैं। ऐसे में उन्हें मजबूरन आंदोलन पर बैठना पड़ा।

नगर निगम कोसाबाडी जोन के प्रभारी मनोरंजन सरकार ने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार यहां नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची है, जहां पानी निकासी के लिए आसपास के दुकानदार सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके चलते जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। फिलहाल अभी जेएसईबी मशीन के माध्यम से खुदाई की जा रही है आगे जो भी समस्या है उसका निराकरण किया जाएगा।