आंगनबाड़ी और स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के दिए निर्देश
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत दूरस्थ सीमावर्ती ग्राम श्यांग, चिर्रा, जिल्गा बरपाली का दौरा किया। उन्होंने स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा डीएमएफ से प्रस्तावित चिर्रा-श्यांग मार्ग एवं इस मार्ग पर बनने वाले पुल-पुलिया का निरीक्षण किया।
ग्राम बरपाली (जिल्गा) के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर यहां बच्चों को दी जाने वाली भोजन तथा खेल सामग्री के संबंध में जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति देखकर कार्यकर्ता को केंद्र में बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ग्राम बरपाली (जिल्गा) में प्राइमरी, मिडिल स्कूल तथा हाईस्कूल पहुंचे व क्लास रूम में जाकर चर्चा करते हुए उन्हें शिक्षा का महत्व बताया और आगे बढऩे की प्रेरणा दी। हाईस्कूल बरपाली में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर प्राचार्य को संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बरपाली में मिडिल स्कूल में निर्माणाधीन मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करने निर्देश दिए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिर्रा में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत नियुक्त किए गए 3 अतिथि व्याख्याता के संबंध में जानकारी ली। विद्यालय में साइकल स्टैण्ड तथा सांस्कृतिक मंच निर्माण की आवश्यकता होने पर डीएमएफ से निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
कलेक्टर ने चिर्रा-श्यांग मार्ग का निरीक्षण कर डीएमएफ से प्रस्तावित मार्ग की स्थिति और इस मार्ग पर बनने वाले पुल-पुलियों का अवलोकन किया। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। ग्राम श्यांग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बाउण्ड्रीवॉल निर्माण तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आवास हेतु निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
श्यांग सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसमी बीमारी, डायरिया तथा मलेरिया के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। बीमारियों की रोकथाम तथा पीडि़तों का समय पर उपचार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा भी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677