बलौदाबाजार में हुए मां बेटी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया, आरोपी का मृतिका महिला से अवैध संबंध था. महिला युवक पर पैसे लेने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशांन होकर युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि, सोमवार को कसडोल के भदरा गांव में आरोपी दिलहरण कश्यप ने मां-बेटी की हत्या कर मिट्टी तेल डालकर जलाया था. मां संतोषी (44 वर्ष) और ममता (16 वर्ष) की लाश उनके ही घर में पड़ी मिली थी।
हत्या का आरोपी गांव का ही 35 वर्षीय दिलहरण कश्यप था, जिसका मृतिका संतोषी साहू से अवैध संबंध था. मृतिका आरोपी को अवैध संबंध को लेकर ब्लेकमैल करते हुए पैसे का दबाव बना रही थी और घटना के दिन भी उसी को लेकर दोनों में बहस हुआ और रात में मिलने की बात कर आरोपी 10 बजे रात को पीछे बाड़ी के रास्ते अंदर गया और फिर महिला के साथ किचन में बातचीत हुई. इसी बीच दोनों में बहस हुई और आरोपी महिला के घर में रखे टंगिया से उसके सिर पर वार कर गिरा दिया. बहस सुनकर मृतिका की लड़की ममता आई तो उसे भी टंगिया से मारकर गिराया और फिर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर भाग गया।
पुलिस ने तकनीकी पहलुओं और घटना स्थल को देख आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने घटना को स्वीकार करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड में प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर लिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677