ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

कोरबा : पाली से लौट रहे दो युवकों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे जहां घायल युवकों को कब्जे में लेकर दोनों युवकों उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया। इधर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


ग्राम अदराली के रहने वाले नंदकुमार पावले 50 वर्ष और गोविंद सिंह पावले 47 वर्ष सोमवार को वे अपने भाई के साथ पाली आए थे जहां काम निपटाकर घर लौट रहे थे। यहां से काम निपटाने के बाद करीब पांच बजे वे गांव लौट रहे थे।