कोरबा-करतला। करतला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बड़मार का सचिव लखनलाल जायसवाल अपनी मनमानी कर रहा है। जिला पंचायत सीईओ के आदेशानुसार लखनलाल जायसवाल को बड़मार का सचिव पदस्थ किया गया है। 26 फरवरी 2024 को पूर्व सचिव रामदयाल पटेल के द्वारा उसे संपूर्ण प्रभार सौंप दिया गया लेकिन इसके बाद आज तक लखनलाल जायसवाल ग्राम पंचायत आया ही नहीं। सचिव के नहीं आने से शासन की महत्वाकांक्षी योजना के साथ-साथ जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन, राशन कार्ड, परिवार सहायता के कार्य बाधित हो रहे हैं। यहां तक कि लोकसभा चुनाव में भी उसके द्वारा रूचि नहीं लिया गया।
सरपंच रमेश कुमार राठिया ने बताया कि उनके द्वारा सरपंच होने के नाते संपूर्ण कार्यभार का निर्वहन किया गया लेकिन सचिव 26 फरवरी से शिकायत दिनांक 12 जून के मध्य 1-2 दिन ही गांव में आया। सरपंच ने बताया कि उसके द्वारा जिला सीईओ के समक्ष 14 जुलाई को शिकायत कर आग्रह किया गया था कि यहां अन्य सचिव की पदस्थापना की जाए।
आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई न होने से पुन: जिला सीईओ से मिलने गए तो उन्होंने बताया कि करतला जनपद सीईओ को निर्देशित कर दिया गया है लेकिन इधर करतला सीईओ के द्वारा दूसरे सचिव की पदस्थाना नहीं कराई जा सकी और न ही लखन लाल जायसवाल पंचायत आ रहा है।
सचिव के नहीं आने से 10-12 तेंदूपत्ता संग्राहकों का 2 लाख रुपए का बीमा करने में भी विलंब हो रहा है और इसकी तारीख निकलती जा रही है। हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
सरपंच सहित उपसरपंच, पंच बसंती बाई, मोहन लाल, बिन्दो बाई, पटीत्री बाई, संतन सिंह, आरती लाल राठिया, सुमित्रा बाई केंवट, फूलबाई, सरिता चौहान, सुमित्रा बाई, रामचरण, लखन सिंह, शिव कुमारी आदि ने मांग की है कि दूसरा सचिव प्रदान किया जाए।

Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677