गुरु पूर्णिमा पर छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में मनाया जाएगा उत्सव, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दिन विद्यालयों में मां सरस्वती वन्दना, गुरु वन्दना, दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा. प्रार्थना सभा के बाद, शिक्षक छात्रों को गुरु पूर्णिमा के महत्व और पारंपरिक गुरु-शिष्य परंपरा के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद प्राचीन काल की गुरुकुल व्यवस्था और उसके भारतीय संस्कृति पर प्रभाव पर निबंध लेखन का आयोजन होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल छात्रों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और गुरुकुल परंपरा के बारे में जागरूक बनाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है।