सीसी रोड अधूरा बनाकर छोड़ा, सडक़ पर पानी भरने से दिक्कत

कोरबा। नगर पंचायत छुरीकला के सर्वमंगला वार्ड-1 में बनाए जा रहे सीसीरोड में काफी अनियमितता की बातें सामने आ रही हैं। अधिकारी ने मद में राशि की कमी बताकर सडक़ निर्माण को अधूरा छोड़ दिया है जिससे बारिश का पानी सडक़ पर भरने के कारण वार्ड के लोगों को आने-जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। सीसीरोड की गुणवत्ता को देखते हुए पार्षदों द्वारा विरोध कर बनाए जा रहे सीसी रोड की जांंच की मांग की जा रही है।

                             
सर्वमंगला वार्ड में चिंरजीव दर्रा से मुख्य सडक़ तक सीसी रोड बनाने हेतु 9 लाख 50 हजार की तकनीकी स्वीकृत दी गई थी जिसे ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जा रहा था। महिमा राईस मिल के सामने तक सडक़ बनाकर मद में राशि नहीं होने का अभाव बताकर कार्य को रोक दिया गया है। बारिश में अधूरी सडक़ पर पानी भरने से वार्ड के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भारी दिक्कत हो रही है। पानी पार कर जाने वाले बच्चों के जूता-मोजा भीगने से पालकों की मुसीबत बढ़ गई है।

सीसी रोड निर्माण के दौरान नगर पंचायत के उप अभियंता एवं जिम्मेदार अधिकारियों के कार्य स्थल पर नहीं रहने से ठेकेदार द्वारा कई बड़ी अनियमितता एवं भर्राशाही पूर्ण कार्य किया गया है। सीसी रोड कार्य के दौरान निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत मिलने पर पार्षद एवं लोक निर्माण अध्यक्ष हीरालाल यादव ने कार्य स्थल पहुंच कर अवलोकन कर कार्य बंद कराया था जिसके बाद अधिकारियों द्वारा पीआईसी के सदस्यों को नजरअंदाज कर हठधर्मिता के साथ कार्य कराकर अधूरा छोड़ दिया गया। बारिश का पानी भरने से वार्ड के लोगों की समस्या बढ़ गई है।