सेंट्रल वर्कशाप में 45 फीट की ऊंचाई से गिरने पर मजदूर की मौत

कोरबा : साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) कोरबा क्षेत्र स्थित सेंट्रल वर्कशाप (सीडब्ल्यूएस) में लगभग 45 फीट की ऊंचाई से एक मजदूर नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को उपचार के लिए विभागीय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।

सीडब्ल्यूएस में इन दिनों शेड बदलने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के अधीन कार्यरत मजदूर अजय केंवट सोमवार की शाम 5.30 बजे लगभग 45 फीट की ऊंचाई पर चढ़ कर कार्य कर रहा था। ड्रेन पाइप लगाते वक्त अचानक मजदूर अनियंत्रित हो गया और नीचे गिर गया। इससे उसे गंभीर रूप से चोंट लगी। कार्यस्थल पर उपस्थित अन्य मजूदरों ने आनन फानन में उसे उठा कर एसईसीएल के मुड़ापार स्थित विभागीय अस्पताल में दाखिल कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने पर डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी पर रखा दिया है। रात होने की वजह से अब मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीडब्ल्यूएस में काम करते वक्त ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत हुई।

मामले में जांच की जा रही है। यहां बताना होगा कि सेंट्रल वर्कशाप में शाम 4.30 बजे सभी कर्मियों की छुट्टी हो जाती है और सभी लोग अपने घर चले जाते हैं। वहीं ठेका मजदूर ही कार्य करते रहते हैं।