रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार वर्तमान सत्र से ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की नीयत से आगे बढ़ रही है। इसके लिए एकल शिक्षकों वाले स्कूलों में हर हाल मे शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश सीएम विष्णुदेव साय ने विभाग को दिए हैं। अब इस दिशा में विभाग तेजी से काम करने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही 12 हजार शिक्षकों के तबादले किए जाने की तैयारी है।
दरसअल, कुछ दिन पहले सीएम साय ने खुद विभाग का रिव्यू किया था। जिसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि, राज्य में आज भी 6 हजार से अधिक स्कूल शिक्षक विहीन हैं या फिर सिंगल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। सीएम श्री साय द्वारा रिव्यू में अफसरों ने उन्होंने बताया कि, प्रदेश में 5500 स्कूल सिंगल टीचर वाले हैं और 610 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। जबकि, शहरों के अनेक स्कूलों में शिक्षक अतिशेष हैं। बैठक में यह तय किया गया है कि, फिलहाल युक्तियुक्तकरण करके सबसे पहले शिक्षक विहीन और सिंगल टीचर वाले स्कूलों में पोस्टिंग की जाए।
साय सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों को स्कूलों का भी युक्तिकरण करने कहा है। स्कूलों में कम से कम 10 बच्चे होने चाहिए। वहीं 10 बच्चों के स्कूल में दो शिक्षक भी हैं तो एक लाख रुपए से अधिक उनके वेतन पर खर्च हो जाएगा। इससे कम पैसे खर्च कर उन्हें ट्यूशन पढ़ाया जा सकता है। मगर खासकर पहाड़ी इलाकों या हिंसाग्रस्त इलाकों के लिए 10 बच्चों का नार्म बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ के 48 हजार स्कूलों में 100 से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां 10 से कम बच्चे हैं। इनमें बस्तर और सरगुजा के स्कूल ज्यादा हैं। स्कूल शिक्षा विभाग अब इन स्कूलों को आसपास के स्कूलों में मर्ज करने जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हमें बताया कि जिले के कलेक्टरों से ऐसे स्कूलों के नाम मंगाए गए हैं, जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या 10 से कम है।
सीएम साय ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अतिशेष शिक्षकों को हटाकर उन्हें सिंगल टीचर या टीचर विहीन स्कूलों में पोस्ट किया जाए।
शिक्षक संघ बोला- प्रमोशन के बाद हो नियुक्तिकरण
छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में स्कूलों में अतिशेष शिक्षक हैं। अतिशेष का मतलब यह होता है कि स्कूलों में स्वीकृत संख्या से अधिक टीचरों की पोस्टिंग की गई है।
पता चला है, शिक्षकों और स्कूलों के युक्तिकरण में करीब 12 हजार शिक्षक प्रभावित होंगे। सरकार को इनका ट्रांसफर कर नई सिरे से पोस्टिंग करनी पड़ेगी।
छत्तीसगढ़ के शिक्षक संघ ने बिना प्रमोशन किए युक्तियुक्तकरण का विरोध किया है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि, विभाग को पहले प्रमोशन को कंप्लीट करना चाहिए। फिर युक्तियुक्तकरण करें। जाहिर है, प्रदेश में शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया जारी है। सहायक शिक्षकों से लेकर लेक्चरर तक की पदोन्नति के लिए ग्रेडेशन लिस्ट फायनल हो चुकी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677