दादरखुर्द में आज भगवान की वापसी रथ यात्रा

कोरबा । कोरबा जिले का सबसे प्राचीन ऐतिहासिक आयोजन में शामिल ग्राम दादर खुर्द की पिछले 124वर्षों से आयोजित हो रही स्वामी जगन्नाथ रथ यात्रा की वापसी कल दशमी तिथि को होगी। भगवान अपने मौसी के घर से वापस अपने धाम को लौटेंगे।

प्रात: काल से स्वामी जगन्नाथ का पूजन प्रारम्भ हो जाएगा, जिसमें दोपहर से भंडारा एवं शाम 4 बजे से भगवान का कर्मा नृत्य दलों के माध्यम से फेरा लगाया जाएगा फिर भगवान का रथ पुरानी बस्ती से कंकालीन मंदिर होते हुए मूल स्थान में पहुंचेगा। आयोजन समिति के द्वारा रात्रिकालीन भक्ति जागरण का भी आयोजन जनकपुरी मोहल्ला दादर खुर्द में किया गया है।

ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने सभी भक्तजनों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया  है।