पति की चिता के साथ जलकर पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक महिला ने अपने पति की चिता के साथ कथित तौर पर जलकर अपनी जान दे दी है, यह पूरा मामला चक्रधरनगर थानांतर्गत ग्राम चिटका कानी का है। सुचना पर टीआई प्रशांत राव अहेर अपनी टीम के साथ शमशान घाट पहुंचे, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बता दें बीते दिन रविवार को जयदेव गुप्ता की मृत्यु हुई थी, कल ही गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ था, वहीं जयदेव की पत्नी गुलापी गुप्ता रात 11 बजे घर से निकली, जिसकी घरवालों ने काफी खोजबीन भी की, वहीं महिला का कपड़ा, चश्मा और चप्पल शमशान घाट में मिला है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।