छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथियों के दल ने आतंक मचा दिया है। रिहायशी इलाका प्रतापपुर में सड़कों पर हाथी घूमते हुए नजर आए हैं। हाथियों ने आत्मानंद स्कूल परिसर के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सड़को पर घूम रहे हाथियों की सूचना वन विभाग मिली तो पूरी रात निगरानी चलती रही, वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की और भेजा। इस बीच नगर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ था। यह पूरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र प्रतापपुर का है।
ग्रामीण पर हाथी का हमला
2 दिन पहले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा था। इससे अंजान एक ग्रामीण महुआ फल डोरी बीनने के लिए गया हुआ था, जिसका सामना हाथी से हुआ। हाथी ने हमला कर ग्रामीण को मार डाला।
मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वनमण्डल के छाल रेंज में हाथी विचरण कर रहा था। कूड़ेकेला निवासी राजू दास (45) महुआ का फल डोरी बीनने के लिए सुबह-सुबह जंगल गया हुआ था। इस दौरान उसका सामना जंगली हाथी से हुआ। हाथी ने राजू दास पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचा वन विभाग
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा था। विभाग के अधिकारियों ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया था। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल की तरफ न जाने की अपील की थी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677