बैटरी फटने से OLA स्कूटी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बिलासपुर : जिले में एक बार फिर ओला की E बाइक में आग लगने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार बैटरी के फटने की वजह से आग लगने का कारण बताया जा रहा है, शो रूम के एक कर्मचारी से ग्रैंड न्यूज़ ने इस घटना की जानकारी लेने की कोशिश की तब उसने खुद को दूसरे शो रूम से होने का हवाला दिया।

आपको बता दें कि यह पूरी घटना बिलासपुर सरकंडा स्थित ओला शो रूम की है, जहाँ शो रूम के अंदर रखे ओला कंपनी की e बाइक में अचानक से आग लग गई। E बाइक मे आग बुझाने के लिए शो रूम के कर्मचारियों द्वारा e बाइक को शो रूम से बाहर निकाला गया। जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया। इस घटने से आसपास के लोगो में डर का माहौल पैदा हो गया था। आसपास के लोगो ने बताया की यहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है जान का  खतरा बना रहता है।