मालिक की भी जान ले सकता है पिटबुल:रायपुर में इसी डॉग ने डिलीवरी बॉय को नोचा;41 देशों में बैन,भारत में कोशिशें नाकाम

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर हमला कर दिया। शहर के अनुपम नगर कॉलोनी में पार्सल छोड़ने के लिए गए डिलीवरी बॉय सलमान खान ने जैसे ही घर का गेट खोलकर भीतर जाने की कोशिश की तो उस पर पिटबुल डॉग ने उस पर हमला बोल दिया।

सलमान ने कार पर चढ़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई लेकिन इतनी देर में वो हमले में पूरी तरह लहूलुहान हो चुका था। जिसका इलाज राजधानी के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले भी पिटबुल डॉग ने कई लोगों पर हमला किया था। इससे कॉलोनी के लोग काफी परेशान हैं।

ये पहली ऐसी घटना नहीं है, जब पिटबुल ने किसी इंसान पर जानलेवा हमला किया हो। इससे पहले भी विदेशी नस्ल के खूंखार कुत्तों के हमले की खबरें जब आती है, तब पहला नाम पिटबुल ब्रीड का ही होता है। साल 2022 को जुलाई के महीने में ही एक पालतू पिटबुल डॉग ने अपनी 82 साल की मालकिन को नोच-नोचकर मार डाला था। इस घटना के बाद खूंखार नस्ल के कुत्तों को बैन करने की भी मांग जोर-शोर से उठी थी लेकिन बैन को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है।

दरअसल, इस नस्ल के कुत्ते जब गुस्से में होते हैं, तब आदमखोर जानवरों की तरह पेश आते हैं। एग्रेशन में पिटबुल दूसरों के लिए ही नहीं बल्कि अपने मालिक की जान तक ले लेता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे खूंखार कुत्ते को घर में पालना इतना जरूरी है, जो अपने मालिक के साथ दूसरों की जान के लिए खतरा बन जाए।


क्रॉस ब्रीड का शिकारी कुत्ता है पिटबुल

पिटबुल एक क्रॉस ब्रीड प्रजाति है। जो लोग जानवरों को पालने में रुचि रखते हैं, उनके बीच इस डॉग को एक ‘गार्ड डॉग’ के रूप में जाना जाता है। इस आक्रामक और हमलावर कुत्ते को किसी बड़े फार्म या फिर बड़े खेतों में इसे एक रक्षक के रूप में पाला जाता है।