खेल न केवल जीत बल्कि हार को स्वीकार करने की देता है सीख : डॉ. फरहाना

संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

कोरबा  तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 कबड्डी अंडर-14 और अंडर-17 का समापन समारोह 11 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में रायपुर संभाग की 16 टीमों ने भाग लिया। 


मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. फरहाना अली शिक्षाविद विद्यालय प्रबंधन समिति केंद्रीय विद्यालय क्र. 4, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य श्रीमती जेआरबी आनंद शासकीय हाई स्कूल अयोध्यापुरी, ऑब्जर्वर योगेश गुप्ता (प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्र. 3 कुसमुंडा) विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अनुरक्षक शिक्षक, कोरबा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के 12 सदस्य, विशेषज्ञ शिवम सुमन इस समारोह में शामिल हुए। सभी ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को बधाई दी और आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए खेल का जीवन में महत्व बताया।

डॉ. फरहाना अली ने कहा कि खेल न केवल जीत बल्कि हार को भी स्वीकार करने की सीख देता है। उन्होंने परिणाम की घोषणा की जिसमें अंडर-14 में प्रथम केवी कोंडागांव, द्वितीय केवी-जांजगीर, तृतीय केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर, अंडर-17 में प्रथम केवी रायपुर नंबर वन शिफ्ट 2, द्वितीय केवी नंबर-2 रायपुर, तृतीय केवी जांजगीर रहे। तत्पश्चात नेशनल में चयनित खिलाडिय़ों की सूची की उनके योग्यता के आधार पर घोषणा की गई।

कार्यक्रम के संचालन में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी, विद्यालय के शिक्षक साहिल चौधरी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।