कोरबा । पीएससी के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन करने वाली एक महिला के साथ उसके पति के रिश्तेदार ने ही छल कर दिया। नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख 10 हजार रुपए दो लोगों ने ले लिए और फिर ना तो नौकरी लगी और ना ही रुपए वापस किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता राजकुमारी पति संजय टेकाम जाति गोंड़ निवासी ग्राम बरहामुड़ा तहसील पाली की निवासी है। उसके द्वारा वर्ष 2021 में छग व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर छ.ग. के माध्यम से फील्डमेन (क्षेत्ररक्षक) पद हेतु आवेदन पत्र भरा गया था। इसी दरम्यान पति के साला का भाई गुलशन मरकाम के द्वारा मेरा पहुंच ऊपर तक है कहकर राजकुमारी को झांसे में लेकर नौकरी लगा दूंगा कहा।
इसके एवज में लगभग आठ लाख रूपये लगना बताया। इसके बाद राजकुमारी से अपने स्वयं के खाते में व देवेन्द्र मरकाम पिता संतोष मरकाम के खाते में व नगद पैसा नौकरी लगाने के एवज में लिया गया है।
अब तक गुलशन मरकाम को पांच लाख दस हजार रुपया दिया गया है। दिनांक 21 जनवरी 2022 से 10 अप्रेल 2022 के मध्य नगद व बैंक खाता के माध्यम से पूरा पैसा दिया गया। इधर जब नौकरी नहीं लगी तो राजकुमारी द्वारा गुलशन मरकाम से पूछा गया तब लगातार कहा गया तुम्हारा काम हो रहा है और इस तरह झांसे में लगातार लिया गया। जब नौकरी नहीं लगने से समय गुजरता गया तो गुलशन मरकाम व देवेन्द्र मरकाम के खाते में दिये गये पैसे एवं नगद पैसे वापस मांगे गए और उसके घर जाकर मांगे तो आज दूंगा, कल दूंगा कहता रहा।
पैसा वापसी के लिए पीडि़ता राजकुमारी के द्वारा अपना खाता नंबर भी आरोपी को दिया गया इसके बाद भी रुपये वापस नहीं दिया जा रहा है। 5 लाख 10 हजार रूपये की ठगी की रिपोर्ट पीडि़ता ने पाली थाना में दर्ज करा दिया है। धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677