आवागमन को व्यवस्थित करने पर जोर, कार्रवाई जारी

चाहे कुछ भी करना पड़े, कोरबा नगर और शहरी क्षेत्र को व्यवस्थित किया जाना जरूरी है। यातायात पुलिस इस दिशा में अपना काम कर रही है। नियम तोडऩे के मामले में वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसे लगातार जारी रखा जाएगा।


नेशनल हाईवे 130 बी पर ब्लैक स्पॉट्स को आईडेंटिफाई करने के साथ उन्हें हटाने का काम किया गया है। इससे पहले नेशनल हाईवे पुलिस और पीडब्ल्यूडी के द्वारा यहां का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ऐसे क्षेत्र को सबसे ऊपर रखा गया, जहां पर बार-बार हादसे होते रहे। इनके कारण जानने के साथ अगले सुधार कार्य मौके पर किए गए।

कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में ट्रैफिक इंचार्ज गोवर्धन मांझी और उनकी टीम के द्वारा शहरी क्षेत्र में यातायात को सिस्टमैटिक बनाने के लिए कोशिश की जा रही है । बाजार और सामान्य दिवस पर उन क्षेत्रों में पुलिस की टीम उद्घोषणा करने के साथ लोगों को यह बताने में लगी होती है कि वह दुकानों का सामान बाहर बिल्कुल ना निकाले। ऐसा करने से यातायात से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होती हैं और हर किसी को परेशान करती हैं।

सलाह देने के बाद भी इसकी अनदेखी करने की स्थिति में संबंधित लोगों पर पुलिस की ओर से चालान की कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न मार्गों पर पुलिस की टीम वाहनों की रफ्तार और चालकों की भौतिक स्थिति को जानने के लिए काम में लगी है। एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की जा रही है कि वाहनों का संचालन करने वाला वर्ग शराब के नशे में तो नहीं है। इस तरह की स्थिति में किसी भी चालक को पाए जाने पर सीधी कार्रवाई की जा रही है।

बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस के अमले को अलग-अलग क्षेत्र में जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें इसी प्रकार से काम करना है। बताया गया कि छोटे बड़े वाहन चालकों को हर दृष्टिकोण से यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि नियम का पालन करना उनके हित में है।