कोरबा जिले में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर पदोन्नति व पदस्थापना के लिए काउंसलिंग जल्द की जाएगी। इससे पहले डीपीसी की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल को यह जानकारी दी। टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति और पदस्थापना में हो रही देरी की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया था। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्यवाही के लिए काउंसलिंग संबंधित आदेश जल्द प्रसारित किए जाएंगे। पूरी पारदर्शिता के साथ इस काम को किया जाएगा।
संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, नरेंद्र चंद्र, राजेंद्र नायक, प्रदीप जायसवाल, बुद्धेश्वर सोनवानी, संतोष यादव, ओम प्रकाश खानडे के अलावा अन्य पदाधिकारी इस विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी से मिले।
जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि इससे पहले भी शिक्षकों के सामाजिक और आर्थिक हितों को लेकर टीचर्स एसोसिएशन लगातार अपना उत्तरदायित्व निभाता रहा है और इसके काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन के स्तर पर हर संभव कोशिश की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677