आरोपियों के कब्जे से 21 बाईक व अन्य घरेलू सामान बरामद
18 आरोपी व 4 अपचारी बालक पकड़ाए
कोरबा। बालको, दीपका थाना, सीएसईबी व मानिकपुर चौकी पुलिस टीम की कार्यवाही में 18 आरोपियों एवं 4 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 21 बाईक एवं अन्य घरेलू सामान बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। उक्त निर्देश पर एएसपी यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीना और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में मोटरसायकल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना दीपका, बालको, चौकी सीएसईबी व चौकी मानिकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि जिले के विभिन्न स्थानों से मोटरसायकल की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिस पर संबंधित थाना/चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल थाना बालको, थाना दीपका, चौकी सीएसईबी एवं चौकी मानिकपुर के द्वारा टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के कुल 18 आरोपी एवं 4 अपचारी बालक को पकडक़र उनके कब्जे से चोरी किए गए विभिन्न माडल जैसे बुलेट, होण्डा एक्टिवा, स्पलेंडर, डिलक्स एवं अन्य कंपनियों के कुल 21 नग मोटर सायकल एवं घरेलू सामान के साथ उड़ीसा पासिंग नंबर प्लेट को जप्त किया गया।
थाना दीपका में 8 नग मोटर सायकल, थाना बालकोनगर में 2 नग मोटर सायकल एवं 2 नग बैटरी, चौकी मानिकपुर में 5 नग मोटर सायकल एवं चौकी सीएसईबी में 6 नग मोटर सायकल एवं 2 नग फ्रीज एक कुलर, एक एसी, एक इन्वर्टर बैटरी और गैस चूल्हा सिलेंडर, एक नग पानी फिल्टर को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों की टीम द्वारा विशेष योगदान रहा है। प्रकरण विवेचना में है आगे और भी बाइक मिलने की संभावना है।
ये है आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जगदीश साहनी उर्फ टिल्ली पिता राजदेव, कृष्णा जायसवाल उर्फ ओंकार पिता महेश राम, अनुप उर्फ ननकी पिता गणेश राम, सावन उर्फ पाण्डो पिता स्व. दशरथ दास, सूरज यादव पिता स्व अशोक यादव, राजकुमार उर्फ गुडडास पिता बृज लाल यादव, रामजीवन उर्फ दादू यादव पिता कुंवर, सतीश मरावी पिताराम सिंह मरावी सभी निवासी बालकोनगर, गणेश कुम्हार उर्फ बच्चा पिता नकुल कुम्हार लचीदा बरगढ़ (उड़ीसा), भूपेन्द्र शर्मा पिता श्यामवीर शर्मा निवासी अख्तियारपुर गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, परिमल दाटिल्ल पिता घासीदास महंत खम्हार रायगढ़, देवांश उर्फ करील देवांगन पिता अरुण देवांगन छुरीकला कोरबा, राजकुमार पिता कमल सिंह कंवर रजकम्मा कटघोरा, साहिल कुमार बांगले पिता मोहन लाल बांगले पंप हाउस कालोनी, ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश पिता सीताराम यादव भैसमा उरगा, उज्जवल खुंटे पिता सुखराम खुंटे गायत्री नगर बालको, लक्ष्मीनारायण कश्यप पिता ईश्वर कश्यप रजकम्मा कटघोरा, नवरतन दास पिता सालिक दास रजकम्मा कटघोरा शामिल हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677