कोरबा। तनेरा गांव में भतीजे द्वारा चाचा की लाठी-डंडे से पिटाई कर चोट पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। कोरबी चौकी में इसकी शिकायत हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 296, 351(2), 515 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़त को पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोरबी चौकी के हेड कांस्टेबल मोहन साहू ने बताया कि तनेरा में रहने वाला तेजूराम लकड़ा इस मामले में आरोपी है। 4 जुलाई को वह अपनी पत्नी और बेटी से विवाद करने के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर नजदीक में रहने वाला चाचा उदल उरांव यहां पहुंचा और इस तरह की हरकत करने से भतीजे को मना किया। इस पर वह और उत्तेजित हो गया। घर में रखा डंडा उठाकर उसने चाचा पर हमला कर दिया। उसके सिर व अन्य हिस्सों में चोटें आई है। अन्य परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पीडि़त को अस्पताल भिजवाया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677