कोरबा । छत्तीसगढ़ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने सरगबुंदिया रेलवे साइडिंग में किये गये कोयला चोरी और भू विस्थापितों की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी कोयला और खान विभाग से की मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने मामले की केंद्रीय एजेंसी अथवा सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
ननकी राम कंवर ने यह मामला प्रमुखता से उठाया और पत्र व्यवहार किया तो रेलवे विभाग के द्वारा जांच कराई गई और साईडिंग पर कार्य को क्लीन चिट दिया। रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी की जांच पर श्री कंवर ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। रेलवे के द्वारा अपने पत्र में बताया गया है कि ट्रेन में कोयला एडजस्टमेंट करने के लिए सरगबुंदिया रेलवे साईडिंग में कोयला स्टाक कर कोयला समायोजन किया जाता था। इस जांच को गलत ठहराते हुए ननकी राम कंवर ने कहा कि लाखों मीट्रिक टन कोयला सरगबुंदिया सइडिंग में खाली कर ट्रेलर गाड़ी के माध्यम से कोयला माफियाओं के द्वारा चोरी किया जाता था।
उन्होंने स्वयं भी सरगबुंदिया रेलवे साइडिंग से करीब 30 गाडिय़ों को कोयला चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा था, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
ननकीराम द्वारा धरना भी दिया गया था। उन्होंने जांच पर सवाल करते हुए कहा है कि जब सरगबुंदिया रेल्वे स्टेशन में वे-ब्रिज नहीं है और किसी प्रकार का वैध अनुमति प्रशासन से मिली नहीं है तो फिर वहां कोयला स्टॉक कैसे किया जाता था और कोयला का वजन कैसे किया जा सकता था? कितना कोयला घटा है व कितना कोयला बढ़ा है इसकी जानकारी कैसे पता चलती थी, इसलिए कोयला एडजस्टमेंट और समायोजन करने का सवाल ही नहीं उठता।
पूरा कोयला चोरी किया गया है और यदि यह प्रक्रिया सही थी तो जांच अधिकारी के द्वारा उनके पत्र के संज्ञान में आने पर कोयला साइडिंग का काम बंद क्यों कर दिया गया? क्योंकि पूरी प्रक्रिया ही गलत थी इसलिए इस संबंध में की गई गलत जांच को समाप्त करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी व सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677