सूरजपुर: स्कूली शिक्षा को मजबूत करने के इरादे से पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई आत्मानंद स्कूलों में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है। लापरवाही की एक और खबर सूरजपुर जिले से सामने आई है, जहां बच्चों को एक्सपायरी बिस्किट दिया गया है। मामला सामने आने के बाद पूरे महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं, शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामला डांडकरवा आत्मानंद स्कूल का है, जहां बच्चों को खाने के लिए एक्सपायरी डेट का बिस्किट दिया गया है। मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। आत्मानंद स्कूल में लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
दूसरी ओर आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जांजगीर में 9 वीं और 11वीं अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर जबरिया टीसी देकर भगाने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत उनके द्वारा कलेक्टर और डीईओ से की गई है। वहीं टीसी दिए जाने पर कई बच्चे दूसरे स्कूलों का चक्कर लगा रहे हैं। स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मुनुंद रोड जांजगीर में यहां के प्राचार्य की मनमानी से 9 वीं और 11 वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी परेशान हैं। वे इसी स्कूल में दोबारा पढऩा चाहते हैं मगर प्राचार्य द्वारा उन्हें जबरिया टीसी दे दी गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677